अश्लीलता और गालियों को लेकर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस विवादों में रहा है। लेकिन अब इस विवादित शो का मुद्दा देश की संसद तक पहुंच गया है। भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने तत्काल इस शो को बैन करने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि बिग बॉस में अश्लीलता और अभद्र भाषाओं का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ये समाज के लिए खतरा बन गया है, जिसे तत्काल बैन किया जाना चाहिए।
क्या कहा भाजपा सांसद ने
संसद के शून्यकाल के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया ने बिग बॉस के कारण सामाजिक ताने बाने को हो रहे का नुकसान का जिक्र किया और कहा कि जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब तो ये एक सामान्य टीवी सीरियल की तरह था, लेकिन समय के साथ इसमें अश्लीलता और अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ता गया। इससे न केवल इसे देखने वालों, बल्कि समाज के लिए भी यह खतरनाक हो सकता है।
इसमें कई बार लोगों की निजी जीवन की गंदगियों को परोसा जाता है, जिसका सीधा असर युवाओं और बच्चों पर हो रहा है। उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान का जिक्र किया और कहा कि इस शो और इस जैसे सभी शो को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। फिरोजिया इस बात को स्वीकार करते हैं कि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसके टीवी पर करोड़ों की संख्या में दर्शक हैं।
दीवार और शोले पर डाक टिकट जारी करने का अनुरोध
सांसद फिरोजिया ने शून्यकाल के दौरान शोले और दीवार फिल्म का भी जिक्र किया और कहा कि इन दोनों ही फिल्मों की 50वीं वर्षगांठ मनाई जानी चाहिए और इनके नाम पर डाक टिकट जारी होना चाहिए। सांसद का मानना है कि इस तरह की फिल्में पीढ़ियों के बीच एक सांस्कृतिक विरासत के तौर पर काम करती हैं।
टिप्पणियाँ