जालंधर में यू ट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल

यह हमला पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा करवाया गया, जिसमें उसे जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल की मदद मिली। रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणियों के कारण किया गया था।

Published by
राकेश सैन

रविवार को जालंधर में यू टयूबर के घर ग्रेनेड फेंकने के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। रविवार को जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में एनआरआई यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया था।

यह हमला पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा करवाया गया, जिसमें उसे जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल की मदद मिली। रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणियों के कारण किया गया था। इस हमले को पांच युवकों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी। जालंधर में ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने होशियारपुर के रहने वाले कनाडा निवासी एनआरआई सिमरन सिकंद को व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर उसके घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी।

घायल आरोपी की पहचान हार्दिक कंबोज के रूप में हुई है जिसने पुलिस पर गोली चला दी, जवाबी फायर में हार्दिक के बाएं पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस को हथियार और गोलियां मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश हार्दिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है। वह हरियाणा के यमुनानगर के शादीपुर गांव का रहने वाला है।

Share
Leave a Comment