विश्व

यमन में हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर बरसे ट्रंप: एयरस्ट्राइक से 24 ढेर, ईरान को कड़ी चेतावनी

उन्होंने हूतियों को कहा है कि अगर आप लोगों ने अपनी गतिविधियों को नहीं रोका तो सभी की जिंदगी को नर्क से भी बदतर कर देंगे।

Published by
Kuldeep singh

लाल सागर में आतंक का पर्याय बन चुके हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक आदेश कहर बरपा दिया है। उन्होंने यमन के हूती आतंकियों के खिलाफ कहर बनकर टूटे हैं। अमेरिकी वायुसेना की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक में अब तक 24 हूती ढेर हो चुके हैं।

ईरान को भी चेताया

इसके साथ ही उन्होंने हूती विद्रोहियों का समर्थन कर रहे ईरान को भी तल्ख लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ईरान हूतियों का समर्थन करना तुरंत बंद करे, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। दरअसल, ईरान लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास और यमन में हूती विद्रोहियों को हथियारों के साथ ही ट्रेनिंग भी देता है। इसके बाद ये विद्रोही आतंक फैलाते हैं। लाल सागर, जो कि स्वेज से जुड़ता है। वहां आतंकी संगठन हर जहाज पर हमले करता है। इसीलिए अब ट्रंप ने इन इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

इसके साथ ही उन्होंने हूतियों को कहा है कि अगर आप लोगों ने अपनी गतिविधियों को नहीं रोका तो सभी की जिंदगी को नर्क से भी बदतर कर देंगे। इसको लेकर व्हाइट हाउस ने एक एक्स पोस्ट के जरिए ट्रंप की उन तस्वीरों को पोस्ट किया, जिनमें हूती आतंकियों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक का लाइव कवरेज देखते मिले।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि हूतियों के खिलाफ ट्रंप कड़े एक्शन ले रहे हैं। हूती लंबे वक्त से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हुए थे। लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति रहने तक तो ये नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: हामिद पटेल की OFSTED नियुक्ति पर बवाल: क्या यह ब्रिटेन के इस्लामीकरण की शुरुआत है?

हूती आतंक पर बोले ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने लाल सागर में हूतियों के आतंक पर कहा कि पिछले एक साल से भी अधिक वक्त से अमेरिका का कोई भी जहाज सही तरीके से स्वेज नहर को पार नहीं कर सका है। हर बार हूतियों ने निशाना बनाया। अभी 4 माह पहले ही अमेरिका का युद्धपोत जब लाल सागर से होकर गुजरा तो हूतियों ने उस पर मिसाइलों की बारिश कर दी थी।

ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को धमकी दी और कहा कि अब तुम सब का वक्त खत्म हुआ। अब अगर तुमने हमले नहीं रोके तो मरने को तैयार रहो। क्योंकि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक कि अपने मकसद में कामयाब नहीं हो जाते। बता दें कि पिछले साल के आखिरी महीनों में लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने करीब 70 से अधिक मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया था।

Share
Leave a Comment