इजरायल और हमास के बीच बंधकों की डील के बीच हमास की ओर से इसमें लेट लतीफी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं। उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि वो तत्काल प्रभाव से बिना किसी शर्त के सभी बंधकों को रिहा कर दे। साथ ही जिन बंधकों की हत्या की गई है, उनके शवों को भी वापस कर दे। अन्यथा हमास का एक भी सदस्य जिंदा नहीं बचेगा। ट्रंप ने कहा कि हम इजरायल को वो सभी चीजें भेज रहे हैं, जिसकी उसे अपना काम पूरा करने के लिए जरूरत है।
डोनाल्ड ट्रंप की जरूरत की चीजों का मतलब हथियारों से माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने एक्स हैंडल के जरिए कहा, “‘शालोम हमास’, जिसका मतलब है नमस्ते और अलविदा – अब तुम इसे अपने हिसाब से चुन सकते हो। आप सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दें, अन्यथा आपके लिए सब कुछ खत्म हो जाएगा। केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं, और आप बीमार और विकृत हैं! मैं इज़रायल को वह सब कुछ भेज रहा हूँ जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए, अगर आप मेरे कहे अनुसार नहीं करते हैं तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा।”
"'Shalom Hamas' means Hello and Goodbye – You can choose. Release all of the Hostages now, not later, and immediately return all of the dead bodies of the people you murdered, or it is OVER for you. Only sick and twisted people keep bodies, and you are sick and twisted! I am… pic.twitter.com/88EjVAyWAe
— President Donald J. Trump (@POTUS) March 5, 2025
ट्रंप आगे कहते हैं, “मैं अभी आपके पूर्व बंधकों से मिला हूँ, जिनका जीवन आपने बर्बाद कर दिया है। यह आपकी आखिरी चेतावनी है! नेतृत्व के लिए, अब गाजा छोड़ने का समय है, जब तक आपके पास मौका है। साथ ही, गाजा के लोगों के लिए: एक सुंदर भविष्य आपका इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को रखते हैं तो नहीं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप मर चुके हैं! एक समझदारी भरा फैसला लें। बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो बाद में आपको बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा!”
ट्रंप की धमकी के मायने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी को हमास कतई हलके में नहीं ले सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनकी ये चेतावनी तो बाद में आई है, उससे पहले वो इजरायल को घातक हथियारों की खेप सौंप चुके हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एआई जेनरेटेड एक वीडियो अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें गाजा को एक लक्जरी रिसॉर्ट के तौर पर दिखाया गया था। उसमें गाजा को एक रिसॉर्ट के तौर पर दिखाया है, जिसमें हम्मस खाते हुए डोनाल्ड ट्रंप की एक गोल्डन स्टेच्यु है। इसके अलावा एलन मस्क नाचते हुए दिखते हैं इसके साथ ही समुद्र के किनारे अमेरिकी और इजरायली नेता आराम फरमाते दिख रहे हैं। वीडियो में गाजा के 2.1 मिलियन गाजावासियों को निष्कासित कर उसे अमेरिकी स्वामित्व वाले ‘रिवेरा’ में ढालने के उनके इरादों को दिखाया गया था।
वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘कोई सुरंग नहीं, कोई डर नहीं’ सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने जो प्रस्ताव दिया है, वो अमेरिकी स्वामित्व का होगा।
टिप्पणियाँ