ये वही ब्रिटेन है, जहां की सैकड़ों श्वेत नाबालिग लड़कियों को मुस्लिम कट्टरपंथियों के ग्रूमिंग गैंग ने इतना प्रताड़ित किया कि मानवता को भी शर्म आ जाए। बीते दिनों ब्रिटेन में अलग-अलग देशों के मुस्लिमों के ग्रूमिंग जिहाद का मामला प्रकाश में आया, जिसमें 10-12 साल की नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार, जबरन वेश्यावृति जैसे कई अमानवीय कार्य करवाए गए। लेकिन, उसी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ग्रूमिंग जिहाद पर बोलने की बजाय मुस्लिमों के गुणगान कर रहे हैं। वो कहते हैं कि ब्रिटेन के लिए जो मुस्लिमों ने किया है वो किसी ने नहीं किया। कीर स्टार्मर मुस्लिमों को बहुत ही उदार मानते हैं।
एक्स हैंडल ने रेडियो जेनोआ ने कीर स्टार्मर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहता है कि ब्रिटिश पीएम ‘अल्लाह’ की इबादत कर रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो में कीर स्टार्मर कहते हैं, “मुस्लिम ब्रिटेन में बदलाव ला रहे हैं और वो सरकार के हर मिशन में उसकी मदद कर रहे हैं। बिजनेस के जरिए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, शिक्षा के जरिए मुसलमान हमारे लोगों नए अवसर दे रहे हैं, जिसके वो हकदार हैं। हमारी स्वास्थ्य सेवाओं, चैरिटी सेवाओं के जरिए भी मुसलमान ब्रिटिश लोगों की मदद कर रहे हैं। ब्रिटिश मुसलमान यूके के लिए बहुत ही उदार हैं। इसलिए मैं आपके इन योगदानों के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, मैं ये जानता हूं कि ब्रिटेन के मुसलमानों के लिए गाजा और फिलिस्तीनियों का दर्द मुस्लिमों के लिए कठिन वक्त है। मैं हजारों की संख्या फिलिस्तीनियों के पलायन को देखा है।”
British PM Keir Starmer submits to Allah: “Muslims are making a difference in British society.” pic.twitter.com/S6MnegsonA
— RadioGenoa (@RadioGenoa) March 5, 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की ये स्पीच ब्रिटेन की उन लड़कियों के जले पर नमक रगड़ने जैसा है, जो कि मुस्लिमों के ग्रूमिंग जिहाद की शिकार हो चुकी हैं। अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने ग्रूमिंग जिहाद के लिए सीधे तौर पर कीर स्टार्मर को जिम्मेदार ठहराया था। मस्क ने ग्रूमिंग जिहाद का सरगना कीर स्टार्मर को बताया था। साथ ही बीते दिनों उन्होंने आरोप लगाया था कि कीर स्टार्मर की शह पर ही ब्रिटेन में मुस्लिम लगातार श्वेत लड़कियों को निशाना बना चुके हैं। लेकिन उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं होता है।
एलन मस्क के आरोपों की पुष्टि इस बात से भी होती है कि हाल कि दिनों में सीरियन, अफ्रीकन, पाकिस्तानी और अन्य देशों के मुस्लिमों के द्वारा ब्रिटिश नाबालिग लड़कियों के साथ रेप जैसे जघन्य अपराध किए गए, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने इस पर कुछ नहीं बोला। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी मोहम्मद सूफियान बड़े ही आराम से अपने बिस्तर पर बैठा हुआ है और बेड के नीचे खड़े होकर ब्रिटिश अधिकारी उससे सवाल पूछ रहे हैं। अपनी कथित वैश्विक इमेज बनाने के चक्कर में ग्रूमिंग गैंग का विरोध करने वाले लोगों के ही खिलाफ अतीत में एक्शन लिए गए, जिसका असर ये हुआ कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता गया। सरकारी अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि यदि इन अपराधियों पर कदम उठाए गए तो पूरे समुदाय के खिलाफ हिंसा फैल सकती है। बीते दिनों गार्डीअन में ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी वेस स्ट्रीइंग का एक बयान प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा है कि ग्रूमिंग गैंग्स के बारे में जो भड़काऊ बातें कही जा रही हैं, उनसे एक समुदाय के प्रति हिंसा भड़क सकती है।
ब्रिटेन में अपनी ही बेटियों की पीड़ा को दरकिनार करके हाल ही में ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनेर एक काउंसिल का गठन इस्लामोफोबिया पर करने का ऐलान किया था। जिससे कि इस शब्द को एक औपचारिक परिभाषा दी जा सके। अब ब्रिटिश पीएम का ये बयान उनकी उसी सोच को परिलक्षित करता है।
टिप्पणियाँ