उत्तर प्रदेश

अलीशा ने राजेन्द्र संग लिए सात फेरे, इस्लाम त्याग की घर वापसी, सनातन धर्म अपनाकर नाम रखा मनीषा

बरेली में प्रेम और आस्था की अनोखी कहानी – अलीजा ने स्वेच्छा से अपनाया सनातन धर्म और हिंदू रीति-रिवाज से किया विवाह। जानिए पूरी कहानी इस विशेष रिपोर्ट में..

Published by
SHIVAM DIXIT

बरेली । उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर की रहने वाली अलीजा ने प्रेम और आस्था के मार्ग पर चलते हुए स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया और हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रिय राजेंद्र के साथ सात फेरे लिए। दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर उन्होंने सनातन संस्कृति में विश्वास जताते हुए जीवनसाथी के रूप में एक-दूसरे को अपनाया।

सनातन संस्कृति में बढ़ाया कदम, अपनाया नया नाम

बरेली के सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में अलीजा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत रूप से सनातन धर्म की दीक्षा ली और अपना नया नाम मनीषा रखा। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। विवाह संस्कार का नेतृत्व आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने किया। पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सप्तपदी ग्रहण की और वैवाहिक जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए।

बिना किसी दबाव के लिया फैसला

मनीषा (पूर्व नाम अलीजा) ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव के, पूरी तरह अपनी मर्जी से सनातन संस्कृति को अपनाया है और राजेंद्र से शादी की है। उन्होंने कहा कि जब उनके परिवार को उनके प्रेम संबंध के बारे में जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया और उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

उन्होंने बताया, “हम दोनों बालिग हैं, हमें अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनने का अधिकार है। जब मेरे अपने परिवार ने मेरी भावनाओं को स्वीकार नहीं किया, तब मैंने अपनी आत्मा की पुकार सुनी और सनातन धर्म को अपनाकर राजेंद्र के साथ विवाह किया।”

सनातन धर्म के प्रति आस्था ने किया प्रेरित

मनीषा ने यह भी कहा कि सनातन धर्म की सहिष्णुता, शांति और दिव्यता ने उन्हें आकर्षित किया। उन्होंने वर्षों से इसकी गहराई और दर्शन को समझने की कोशिश की और जब उन्हें यह एहसास हुआ कि यही उनके आत्मिक सुख का मार्ग है, तो उन्होंने इसे अपनाने का निर्णय लिया।

अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने कहा कि सनातन धर्म कोई जबरदस्ती नहीं करता, बल्कि जो इसमें आस्था रखता है, वह स्वतः ही इसकी ओर आकर्षित होता है। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को सुखद और समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

Share
Leave a Comment