जांच करते अधिकारी
पंजाब में धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस थानों व पुलिस वाले के घर के बाहर धमाकों के बाद अब सीमा सुरक्षा बल (अमृतसर) मुख्यालय के बाहर धमाका होने का समाचार है। अमृतसर में खासा कैंट के गेट नंबर 3 के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे जोरदार धमाका हुआ।
धमाके के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सैन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस बात से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं कि किसी भी तरह का कोई ब्लास्ट हुआ है। वहीं दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस धमाके की जिम्मेदारी ली गई है।
इसे भी पढ़ें: Punjab : भारतीयों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने पर पांच एफआईआर, दो ट्रेवल एजेंट गिरफ्तार
इस पोस्ट में लिखा है कि गेट नंबर 3 के बाहर जो धमाका हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और गोपी नवाब शहरियों की ओर से ली गई है। इस धमाके की वजह भारत सरकार की ओर से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Comment