राखी सावंत
इंडियाज गॉट लेटेंट शो के सेट पर अश्लीलता फैलाने के मामले में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत भी मुश्किलों में घिर गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र पुलिस के साइबर डिपार्टमेंट की ओर से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। पुलिस ने सावंत को 27 फरवरी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।
महाराष्ट्र साइबर विभाग के आईजी यशस्वी यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शो में शामिल अन्य लोगों में आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए 24 फरवरी को बुलाया गया है। वहीं समय रैना ने 17 मार्च तक का समय पुलिस से मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर विभाग ने खारिज कर दिया है।
‘माता-पिता के साथ संभोग’ करने जैसी घिनौनी बातें खुले मंच से करने वाले विवादित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि तुम्हारे कंटेंट की भाषा घटिया है और तुम्हारे दिमाग में गंदगी भरी हुई है। इससे न केवल अभिभावक, बल्कि, बहन और बेटियां भी शर्मशार हुई हैं।
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटेश्वर की बेंच ने विवादित यूट्यूबर को जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि, इन सब के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से सशर्त संरक्षण दे दिया था।
Leave a Comment