प्रयागराज महाकुंभ में आस्था के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आज महाकुंभ का 39वां दिन ही है और अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं अगर आज की बात करें तो सुबह 8 बजे तक 33.35 लाख लोगों ने संगम स्नान कर लिया था। इस बीच दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ खत्म होते-होते यह संख्या 60 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है।
यूनेस्को के एशिया निदेशक ने भी संगम में लगाई डुबकी
इस बीच महाकुंभ में यूनेस्को के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक टिम कर्टिस ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान किया। साथ ही वैश्विक शांति, सुरक्षा और सौहार्द की कामना की। उन्होंने कहा कि उनका संगठन जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
महाकुंभ को बदनाम करने वालों को सीएम योगी का जबाव
वहीं महाकुंभ को बदनाम करने वालों को करारा जबाव देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि गंगा का जल उतना ही पवित्र और शुद्ध है, जितना कि यह 13 जनवरी को था। संगम या उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है। पानी को शुद्ध करने के बाद ही इसे गंगा में छोड़ा जा रहा है। संगम के जल में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा 8-9 के आसपास है। इसका जल अभी भी न केवल नहाने बल्कि आचमन करने के लिए भी उपयुक्त है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी लगा चुके हैं संगम में डुबकी
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिवार के साथ बुधवार को संगम के पवित्र जल में स्नान किया। इससे पहले रविवार को उन्होंने इटावा में इसका ऐलान भी किया था। खास बात ये है कि कांग्रेस के ही बाकी के नेता लगातार महाकुंभ को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं।
टिप्पणियाँ