इस्लामी देश ईरान ने खुले तौर पर ये स्वीकार किया है कि इजरायल ने ईरान में घुसकर उसके एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था। ईरानी आर्म्ड फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी ने इजरायल के द्वारा किए गए हमले को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं करते हुए कहा कि हमने 26 अक्तूबर को इजरायली हमले से एयर डिफेंस सिस्टम को हुए नुकसान की भरपाई कर ली है।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, बाघेरी ने इजरायली हमले से हुए सच को घुमाकर स्वीकार करते हुए दावा किया कि अब इस्लामिक ईरान का एयरडिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तैयार है। इसमें कुछ मामली नुकसान हुआ था, जिसे हमने ठीक कर लिया है। साथ ही अमेरिका और इजरायल दोनों को ही धमकी देते हुए कहा कि तेहरान इजरायल और ईरान पर हमला करने में मदद करने वाले सभी को कड़ा जबाव देगा।
ईरान सैन्य कमांडर ने अमेरिका और इजरायल के उस दावे का खंडन भी किया, जिसमें कहा जा रहा था कि बमबारी के कारण ईरान कमजोर हो गया है। ईरानी कमांडर ने कहा कि अब हमारा एयर डिफेंस सिस्टम हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम हाई क्वालिटी के साथ बहुत ही उच्च मात्रा में मिसाइलों का उत्पादन कर रहे हैं। बाघेरी ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर दुश्मन किसी भी तरह की गलती करता है कि इजरायल के साथ ही उसकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी। इस क्षेत्र में अब शांति नहीं रहेगी।
इसे भी पढ़ें: ईरान ने इजरायल पर तीसरा सीधा हमला करने की धमकी दी, ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिश-3’ का ऐलान
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की फिराक में इजरायल
ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है और वह कभी भी इसका परीक्षण कर सकता है। अमेरिका और इजरायल दोनों ही ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना चाहते हैं। इसके लिए इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी कर रहा है। हाल ही में अमेरिकी अखबारों ने खुफिया रिपोर्ट के जरिए दावा किया था कि इजरायल इसी साल की पहली छमाही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध में उसकी मदद करने के लिए पिछले साल ईरान ने सबसे पहले इजरायल पर करीब 300 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। बाद में इसके जबाव में इजरायल ने भी 26 अक्तूबर को ईरान में घुसकर ताबड़तोड़ हमले किए थे। इसमें इजरायली फाइटर प्लेन ने ईरान के एयर डिफेंस को ध्वस्त कर दिया था।
टिप्पणियाँ