भारत

“मायावती का गला घोंटने का वक्त आ गया” : उदित राज ने की शर्मनाक टिप्पणी, बसपा सुप्रीमो और आकाश आनंद ने दिया अल्टीमेट

कांग्रेस नेता उदित राज के मायावती पर विवादित बयान से बवाल, बसपा ने दी 24 घंटे में गिरफ्तारी की चेतावनी। आकाश आनंद और मायावती का पलटवार, यूपी में गरमा गई सियासत। जानिए क्या है पूरा मामला..

Published by
SHIVAM DIXIT

लखनऊ | यूपी की सियासत में इस वक्त कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की है।

क्या है पूरा मामला..?

कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती पर बेहद आपत्तिजनक शर्मनाक टिप्पणी की। उन्होंने कहा- “कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।”

आकाश आनंद का पलटवार, यूपी पुलिस को दी चेतावनी

बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और यूपी पुलिस से 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने ‘X’ पर लिखा- “आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है। मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूँ लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को इससे ज़्यादा समझता हूँ। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोडों दलित,शोषित,वंचित गरीबों को राजनैतिक ताक़त के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली हमारी परमपूज्य आदरणीय बहन कु. मायावती जी को “गला घोंटना” की धमकी दे रहा है। मैं यूपी पुलिस से साफ़ कहना चाहता हूँ की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।”

बसपा सुप्रीमो ने भी किया पलटवार

बसपा प्रमुख मायावती ने भी उदित राज और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती। अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं। साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।

Share
Leave a Comment