पूर्व केंद्रीय मंत्री और महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के महाकुंभ को लेकर दिए गए ‘फालतू’ वाले बयान पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह वही लालू हैां, जिन्होंने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर शौचालय बनाने की बात की थी। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांग की कि अब वक्त आ गया है कि वक्फ बोर्ड की ही तरह सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए।
महोबा के दौरे पर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नगर पालिका परिषद सभागार में बात करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वो कर दिखाया है, जो कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर सका। पूर्व केंद्रीय मंत्री उस वक्त को याद करते हुए कहा कि 2014 से पहले जब भी भारत का नागरिक विदेश जाता था, तो उसे देखने का एक अलग ही नजरिया होता था, लेकिन आज हालात पूरी तरह से अलग हैं। आज जब लोग विदेशों में जाते हैं तो लोग पूरी आतुरता के साथ उनसे मिलते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव के कुकर्मों की सजा जनता उन्हें जरूर मिलेगी। उन्होंने महाकुंभ का अपमान करने पाप किया है।
क्या कहा था लालू यादव ने
तीर्थनगरी प्रयागराज में 144 साल के बाद हो रहे दिव्य महाकुंभ पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने जहर उगलते हुए कहा था कि महाकुंभ फालतू है। वैसे तो लालू यादव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर बोल रहे थे। लेकिन, इसी दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर कह दिया कि कुंभ का कोई मतलब ही नहीं है। यह सब बकवास है।
टिप्पणियाँ