पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आई लगभग 210 करोड़ की कीमत वाली 30 किलो हेरोइन जब्त की है। पाकिस्तानी तस्करों ने यह हेरोइन ड्रोन से भेजी थी और इसको ठिकाने लगाने के प्रयास में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर जिला देहाती में पड़ते थाना घरिंडा के इलाके में पुलिस ने ये बरामदगी की। एसएसपी (ग्रामीण) चरणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार हेरोइन की बड़ी खेप भेजी गई है।
इसी सूचना के आधार पर पूरे सीमावर्ती इलाके में छानबीन शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि हेरोइन की यह खेप घरिंडा इलाके में फेंकी गई है। सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया गया और एक कार सवार को रोक कर उसकी चेकिंग की गई। जांच के दौरान आरोपी से हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर 30 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। क्योंकि इतनी बड़ी खेप को ठिकाने लगाना और रिसीव करना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।
टिप्पणियाँ