मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुस्लिम अपराधियों ने पीड़िता के चाचा को लात, घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। इस मामले में अब पुलिस ने जबर्दस्त एक्शन लेते हुए आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि खुलेआम इन सभी का जुलूस भी निकाला।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना शिवपुरी जिले के ग्वालियर बाई पास की बताई जा रही है। रविवार को शाम के करीब 5 बज रहे थे, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा अपने चाचा के साछ लाइब्रेरी से घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान बाईपास के पास तौहीद खान, इरफान खान और राजा शाक्य और आमिर उर्फ अज्जू ने उनकी बाइक रोक ली। जैसे ही पीड़िता के चाचा ने अपनी दोपहिया रोकी तो चारों आरोपियों ने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर पीड़िता के चाचा ने इसका विरोध किया, तो चारों ने उसे बेरहमी से पीटना चालू कर दिया।
These horrifying visuals are from Shivpuri, Madhya Pradesh.
Tauhit Khan, Irfan Khan, Raja, and one other person tried to molest a 10th-grade minor Hindu girl in broad daylight.
When the victim's uncle intervened, all four of them attacked him. They dragged him and brutally beat… pic.twitter.com/ABSiRHWQDO
— Treeni (@TheTreeni) February 11, 2025
आरोपियों ने नाबालिग के चाचा को अकेला पाकर लात, घूंसे, थप्पड़ और बेल्ट से जमकर पीटा। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें बचाया और पुलिस को इसकी शिकायत की। इस दौरान राहगीरों ने एक बदमाश को पीट भी दिया। वहीं इस घटना के बाद चारों आरोपी अपने-अपने घरों में ताला जड़कर वहां से फरार हो गए। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जबर्दस्त एक्शन लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तौहीद खान, इरफान खान और राजा शाक्य के रूप में हुई है। वहीं आमिर उर्फ अज्जू की तलाश की जा रही है। इस बीच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस तीनों का जुलूस निकालते हुए उन्हें कोर्ट ले गई। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान लोग पुलिस प्रशासन जिंदाबाद, हिन्दू एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
टिप्पणियाँ