Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है और भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती रुज्ञानों की बात करें तो भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी कुल 24 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है। इसमें सबसे हाईटेक मानी जाने वाली नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं। इस बीच भाजपा सांसद योगेश चंदौलिया ने कहा है कि केजरीवाल का जेल जाना तय है।
क्या हैं चंदौलिया के बयानों के मायने
गौरतलब है कि भाजपा सांसद चंदौलिया का यह बयान अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते किए गए भ्रष्टाचार को लेकर आया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति के मामले में जेल जा चुके हैं। वे जेल जाने के बाद भी सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ रहे थे। लेकिन बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी तो केजरीवाल के पास किसी भी फाइल पर सिग्नेचर करने का अधिकार भी छीन लिया।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: Delhi Assembly Election result: नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल
इसके बाद 4 माह पहले अपने पद से इस्तीफा दिया और उनकी जगह खड़ाऊं कुर्सी पर रखकर आतिशी मार्लेना दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं। हालांकि, 4 माह के बाद ही हुए चुनाव में अब आतिशी मार्लेना को अपनी ही सीट बचाने में मुश्किल हो रही है।
टिप्पणियाँ