उत्तराखंड

Police Encounter: पुलिस का बदला रूप, दो दिन में चार मुठभेड़, यूपी के अपराधियों के खिलाफ एक्शन

नए डीजीपी दीपम सेठ के पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम पुष्कर धामी ने उन्हें मानो फ्री हैंड दे दिया है। यूपी से लगते जिलों में उत्तराखंड पुलिस का बदलता हुआ और सख्त रूप देखने को मिल रहा है।

Published by
दिनेश मानसेरा

Police Encounter: देहरादून: नए डीजीपी दीपम सेठ के पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम पुष्कर धामी ने उन्हें मानो फ्री हैंड दे दिया है। यूपी से लगते जिलों में उत्तराखंड पुलिस का बदलता हुआ और सख्त रूप देखने को मिल रहा है। ये वो जिले हैं, जहां यूपी के क्रिमिनल पनाह भी लेते रहे हैं और क्राइम भी करते रहे हैं। पिछले दो दिनों में पुलिस की चार मुठभेड़ वांछित फरार अपराधियों के साथ हो चुकी है। इनमें दो देहरादून और दो उधम सिंह नगर में हुई है।

काशीपुर में मुठभेड़

यूपी से लगे पैगा गांव में उधम सिंह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार करके पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश ITI थाना क्षेत्र में लूट मुकदमे में वांछित था। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए वह चुनौती बना हुआ था।

डकैती के मामले ही उस पर करीब एक दर्जन हैं। पुलिस के मुताबिक, शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलांस और गिरफ्तार  होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर आगाह करता रहता था। उसके गैंग के तीन अन्य अभियुक्त बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार हो चुके हैं।

विकास नगर में फिर हुई मुठभेड़

तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ मे सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक के पैर पर गोली लगी है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के अनुसार धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भागने लगे। पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने फायर किया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है। जबकि, दूसरा मौके से भाग गया, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा कर धर दबोचा।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand forest encroachment: एनजीटी के निर्देश भी बे असर, टाइम पास कर रहे अधिकारी 

मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया है। एसएसपी ने बताया कि बीते कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आया था। मुठभेड़ में घायल ये बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सहसपुर में हुई गौकशी की घटना की थी जिस पर आम नागरिकों में रोष व्याप्त था। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा एक गैंग बना कर थाना सेलाकुई में गौवंश की चोरी व सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं की जा रही थी। मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से एक देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून के तौर पर हुई है।जबकि, उजेयफ पुत्र रहीश निवासी रायपुर बेहड़ थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि यूपी के गौ तस्कर उत्तराखंड में सक्रिय हुए हैं इन पर बराबर नजर है रही है और उत्तराखंड में पुलिस इस तरह की वारदात नहीं होने देगी।

Share
Leave a Comment

Recent News