Helicopter Service: देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच अन्य शहरों के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए स्वीकृति दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस दिशा में वर्क आउट कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर, देहरादून से पौड़ी, देहरादून से श्रीनगर, देहरादून से नैनीताल के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से ये सेवाएं शुरू किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी माह के मध्य से ये सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly Election-2025: हमने शुद्ध और निर्मल यमुना भेजी, गंदी क्यों की: CM धामी का केजरीवाल से सवाल
अभी हल्द्वानी से मुनस्यारी,हल्द्वानी से पिथौरागढ़, हल्द्वानी से चंपावत की नियमित उड़ान चल रही है, साथ ही देहरादून और हिंडन( दिल्ली) से भी पिथौरागढ़ तक नियमित उड़ाने हो रही है। जिनमें किफायती किराया लिया जा रहा है, पर्यटन और स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए नई उड़ानें शुरू किए जाने पर धामी सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।
टिप्पणियाँ