इजरायल और हमास के बीच बंधक युद्धविराम समझौता होने के बाद से लगातार हमास बंधकों को रिहा कर रहा है। इसी क्रम में आज (शनिवार) गाजा से तीन अन्य इजरायली बंधकों को इजरायल को सौंपा जाएगा। इसको लेकर इजरायल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने हमास की सूची को स्वीकार कर लिया है औऱ बंधकों को परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन बंधकों को आज रिहा किया जाना है उनकी पहचान ओफर काल्डेरोन (54), कीथ सीगल (65) और यार्डेन बिबास (35) के रूप में हुई है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, कीथ सीगल मूल रूप से उत्तरी कैरोलिना का रहने वाला एक इजरायली और अमेरिकी नागरिक है। उसे 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले और नरसंहार के दौरान किबुत्ज कफर अजा से उनकी पत्नी अवीवा के साथ बंदी बना लियाथा।
जबकि, ओपर कोल्डेरोन को 7 अक्टूबर को किबुत्ज नीर ओर से उसके दो बच्चों के साथ अगवा कर लिया था। इसके अलावा यार्डेन बिबास को उनकी पत्नी शिरी और बच्चे एरियल और केफिर को किडनैप कर लिया था। हमास की बेरहमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपहरण के वक्त 10 माह का था औऱ एरियल 4 साल का था। हमास का कहना है कि शिरी और दो लड़के कैद में मारे गए हैं। हालांकि, इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इसको लेकर इसी सप्ताह इजरायल ने हमास शिरी और दो छोटे लड़कों की स्थिति को स्पष्ट को स्पष्ट करने को कहा था।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने क्यों कहा- ‘परमाणु हथियारों वाला इस्लामिक मुल्क बन सकता है ब्रिटेन’
उल्लेखनीय है कि बंधक युद्धविराम समझौते के तहत 42 दिवसीय चरणों में रिहा किए जा रहे 33 बंधकों की सूची में हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में घुसकर नरसंहार किया था।
टिप्पणियाँ