ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत पीडीए को भगवान का दर्जा दे रहे हैं, जो गलत है। भगवान की तुलना किसी व्यक्ति या राजनीतिक एजेंडे से नहीं की जा सकती। मौलाना ने अखिलेश यादव पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कुंभ मेले के बहाने से सनातन पर चोट कर रहे हैं।
मौलाना ने सुझाव दिया कि भारत सरकार सनातन धर्म के हितों की रक्षा और गरीब, कमजोर तथा लाचार लोगों की स्थिति सुधारने के लिए “सनातन बोर्ड” का गठन करे। उन्होंने कहा कि जैसे वक्फ बोर्ड और राष्ट्रीय वक्फ काउंसिल का गठन हुआ है, उसी तर्ज पर यह बोर्ड भी बनाया जाए। वक्फ बोर्ड के गठन के पीछे भी यही सोच थी कि समाज के वंचित तबकों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत किया जाए।
गौरतलब है कि मौलाना रजवी कभी विपक्ष पर तो कभी सरकार पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। 10 दिन पहले उन्होंने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि कुंभ मेले के इंतजाम इतने शानदार हैं कि पूरी दुनिया उसकी सराहना कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पाकिस्तान के लोगों के रिएक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता, जो अक्सर भारत की आलोचना करती है, कुंभ मेले की सजावट और व्यवस्थाओं की तारीफ कर रही है।
मौलाना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए खाने, ठहरने और स्नान की जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उनकी प्रशंसा देश ही नहीं, दुनिया भर में हो रही है। यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को सम्मान देने का एक अद्भुत उदाहरण है।
Leave a Comment