विश्व

इस्लामी कट्टरपंथ की भेंट चढ़ा एक और ईरानी गायक, तातालू को पैगंबर मुहम्मद की बेअदबी पर मौत की सजा

इससे पहले 37 वर्षीय पॉप सिंगर पर देश में वेश्यावृति को बढ़ावा देने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही तातालू पर ईरान के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने और अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने के भी आरोप हैं।

Published by
Kuldeep singh

ईरान में एक और गायक चढ़ा इस्लामी कट्टरपंथ की भेंट। नाम अमीर हुसैन मघसूदलू, जो कि तातालू के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। तातालू को कथित पैगंबर मुहम्मद की बेअदबी के मामले में मौत की सजा ईरान की अदालत ने सुनाई है। हालांकि, ये अंतिम फैसला नहीं है। कहा जा रहा है कि सिंगर के पास अभी भी उच्च अदालत में इस फैसले को चैलेंज करने का मौका है।

ईरान के सुधारवादी अखबार कहे जाने वाले एतेमाद ने रविवार को रिपोर्ट किया कि ईरानी सुप्रीम कोर्ट ने कथित बेअदबी समेत दूसरे अपराधों पर पिछले पांच साल जेल की सजा पर अभियोजक की आपत्तियों को स्वीकर कर लिया है। बताया जाता है कि तातालू जिन्हें पहले से ही जेल की सजा मिली है, उनके मामले को दोबारा से खोला गया और उस पर सुनवाई हुई। इसके बाद उन्हें मौत की सजा सुनाई गई।

इससे पहले 37 वर्षीय पॉप सिंगर पर देश में वेश्यावृति को बढ़ावा देने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही तातालू पर ईरान के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने और अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने के भी आरोप हैं। तातालू, जिनके पूरे शरीर पर भारी मात्रा में टैटू हैं, उन्हें इससे पहले युवा और उदारवादी ईरानी नागरिकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए रुढ़िवादी नेताओं ने चुना हुआ था। तातालू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2017 में तातालू ने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी तक का इंटरव्यू लिया था। जबकि, रईसी अति कट्टरपंथी छवि वाले नेता थे।

इसके अलावा तातालू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों का समर्थन करने वाला एक गाना भी गाया था। ये गाना 2015 में गाया गया था।

Share
Leave a Comment

Recent News