हैदराबाद । हैदराबाद मेट्रो ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक हार्ट मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। मेट्रो ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 13 किलोमीटर की दूरी मात्र 13 मिनट में तय की और डोनर हार्ट को समय पर पहुंचाया।
Hyderabad Metro, Green Corridor, Donor Heart, Patient’s life saved, Heart Transplant, Hyderabad News, Hyderabad Metro News
इस दौरान 13 स्टेशनों पर बिना किसी रुकावट के मेट्रो तेजी से चली। हार्ट मरीज के इलाज के लिए डोनर हार्ट को समय पर पहुंचाना बेहद जरूरी था, और मेट्रो ने इस काम को रिकॉर्ड समय में पूरा किया। इस प्रयास से न केवल मरीज को नया जीवन मिला, बल्कि यह भी साबित हुआ कि संकट के समय सरकारी और सार्वजनिक सेवाएं कितनी प्रभावी हो सकती हैं। मेट्रो प्रशासन के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।
टिप्पणियाँ