उत्तराखंड

उत्तराखंड में अवैध मजार पर कार्रवाई : काशीपुर रामनगर हाइवे पर स्थित मजहबी अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त

नैनीताल के पीरूमदारा क्षेत्र में काशीपुर-रामनगर हाईवे पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। हाईवे चौड़ीकरण में बाधक इस मजार को हटाने के लिए डीएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पढ़ें पूरी खबर।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

काशीपुर । उत्तराखंड के नैनीताल के  पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे पर बनी,एक राइस मिल के बाहर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया,ये अवैध मजार NH के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इस खबर को पिछले दिनों पाञ्चजन्य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

मिली जानकारी के अनुसार नोटिस की अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे nh अभियंताओं ने हटा दिया, कारवाई के दौरान nh के अभियंता,एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

काशीपुर रामनगर क्षेत्र में अभी और भी कई अवैध मजारें है जिन्हें सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करने की नियत से बनाया हुआ है।खबर है कि इनपर कारवाई करने के निर्देश शासन ने दे दिए है।

 

Share
Leave a Comment
Published by
उत्तराखंड ब्यूरो