काशीपुर । उत्तराखंड के नैनीताल के पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे पर बनी,एक राइस मिल के बाहर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया,ये अवैध मजार NH के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इस खबर को पिछले दिनों पाञ्चजन्य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
मिली जानकारी के अनुसार नोटिस की अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे nh अभियंताओं ने हटा दिया, कारवाई के दौरान nh के अभियंता,एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
काशीपुर रामनगर क्षेत्र में अभी और भी कई अवैध मजारें है जिन्हें सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करने की नियत से बनाया हुआ है।खबर है कि इनपर कारवाई करने के निर्देश शासन ने दे दिए है।
टिप्पणियाँ