गत दिनों रायपुर (छत्तीसगढ़) में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें फुटबॉल और तीरंदाजी के लगभग 600 जनजातीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जो 30 प्रांतों से आए थे।
पड़ोसी देश नेपाल के एक दल ने भी तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष केदार कश्यप और खेल, युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कोटा स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, अखिल भारतीय खेल-कूद प्रमुख फूल सिंह लेप्चा, राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अतुल जोग ने कहा कि यह 1991 से अनवरत आयोजित होती आ रही है। यह प्रतियोगिता विशुद्ध रूप से जनजातीय खिलाड़ियों की सहभागिता वाली विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।
यह आयोजन केवल पदक जीतने या खेल खेलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आयोजन खिलाड़ियों में राष्ट्रीय एकता की भावना और हम सबके एक होने के भाव को जगाने वाला है।
टिप्पणियाँ