बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से देश में शरण देने के मामले में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल बुरी तरह से फंस गए हैं। बांग्लादेशियों के संडीकेट के साथ संबंधों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने विधायक को पूछताछ के लिए दो नोटिस जारी किए हैं। उन्हें शनिवार और रविवार को लगातार नोटिस जारी किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली पुलिस ने आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान जब बांग्लादेशियों के रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला था कि उन दस्तावेजों में मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर और उनकी मुहर लगी हुई थी। बस फिर क्या था इसी मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने आप विधायक को नोटिस भेजकर तलब किया। लेकिन वो पुलिस के समक्ष पेश ही नहीं हो रहे हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध अप्रवासियों को फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत दूसरे दस्तावेजों और इस रैकेट में शामिल बिचौलियों को गिरफ्तार करने पर गोयल से जुड़े कई सबूत मिले हैं। इसी के बाद विधायक को नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने फिलहाल अपने ‘बांग्लादेश सेल’ एक्टिव कर रखा है। इसमें बंगाली के जानकार अधिकारियों को रखा गया है। जब से इस सेल को एक्टिव किया गया है, तभी से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की रफ्तार तेज हो गई है।
आप लगा रही राजनीति का आरोप
इस मामले के सामने आने के बाद जैसा कि पहले से अपेक्षित था आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी का आऱोप है कि भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिशें कर रही है। ये विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश है।
टिप्पणियाँ