नैनीताल: धामी सरकार के निर्देश पर जिला नैनीताल प्रशासन ने बाबा नीब करोरी के कैंची धाम आश्रम के पास हेलीपैड बनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस स्थान के लिए भवाली सेनिटोरियम के पास लदाक क्षेत्र में जगह देख कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
जिला अधिकारी वंदना सिंह के अनुसार, शासन स्तर से भूमि चयन के लिए कहा गया था। जिस पर कार्यवाही पूरी कर रिपोर्ट भेज दी गई है, भवाली सेनिटोरियम के पास हेलीपैड बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बाबा आश्रम के दर्शन करने हजारों लोग यहां रोजाना आते हैं और कई बार वीआईपी भी हेलीकॉप्टर से आते है उन्हें या तो किसी स्कूल मैदान में उतारना पड़ता है या फिर हल्द्वानी में, आश्रम के पास पहाड़ स्थान संकरा होने की वजह से 9 किमी दूर भवाली में ये स्थान खोजा गया है।
धामी सरकार दिल्ली, देहरादून से हेलीसर्विस को जोड़ना चाहती है साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट को भी विस्तार देना चाहती है ताकि तीर्थ यात्राओं पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशान न होने पाए।
टिप्पणियाँ