देश की राजधानी दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बांग्लादेशियों को भारत में अवैध तरीके से बसाने के लिए उनके लिए फर्जी डॉक्युमेंट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 बांग्लादेशियों समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि ये सभी दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मोहम्मद बबलू के तौर पर हुई है, जो कि ढाका के दीमरा गांव का रहने वाला है। इसके अलावा एक अन्य बांग्लादेशी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा फेक डॉक्युमेंट्स बनवाने के मामले में 4 अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों को असम बॉर्डर के जरिए भारत में घुसाता था।
बहरहाल, पुलिस ने FRRO कानून के तहत उनके देश वापस भेज दिया गया है। वहीं पिछले तीन दिनों के भीतर दिल्ली में 30 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बांग्लादेश सेल फिर हुआ एक्टिव
इस बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश के अंदर अवैध तरीके से बसाने वाले सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक दशक पुराने बांग्लादेश सेल को फिर से एक्टिवेट कर दिया है। इस सेल के एक्टिव होने के बाद हर दिन किसी न किसी मामले का खुलासा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस सेल में उन अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिन्हें बांग्लादेशी भाषा अच्छे से आती है।
टिप्पणियाँ