किच्छा ( उधम सिंह नगर) जाबिर नाम के युवक ने हिंदू युवती से सूरज बन कर दोस्ती कर, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया,फिर वीडियो बना कर ब्लैक मेल किया और निकाह कर लिया और अब उसकी पैतृक संपत्ति हड़प ली।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह साल पहले जाबिर ने सूरज बनकर उसके साथ धोखा किया। शादी के झांसे देकर दुष्कर्म किया वीडियो बनाई फिर जहानाबाद यूपी ले जाकर अपनी बहन के यहां अपने परिजनों के साथ मेरे को वीडियो दिखाकर उसके प्रसारण की धमकी दी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा : उधम सिंह नगर में हुई साल की पहली मुठभेड़, कुख्यात नशा तस्कर हुआ गिरफ्तार
बदनाम न हो इसलिए वहीं उसने निकाह कर लिया उसका एक पुत्र भी हुआ। उस दौरान मुझसे ये कहा गया कि तुम हिंदू ही रहोगी, लेकिन अब मेरे पर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला जा रहा था, उसके पैतृक नकदी जेवर भी जाबिर द्वारा रख लिए गए। बहस बढ़ जाने पर जाबिर ने उसे उसके पुत्र के साथ घर से निकाल दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाबिर और उसके भाईयों अब्बास अली,रियासत, शाकिर,जाकिर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ