अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले लास वेगास में भी ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई औऱ कम से कम 7 लोग घायल हो गए।
इस घटना को लेकर लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमैहिल का कहना है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी ट्रंप इंटरनेशनल होटल के कांच के बने एंट्री गेट पर पहुंचा और उसमें अचानक से जोरदार धमाका हो गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेनलेस स्टील से बनी कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। लेकिन, धमाके के कारण उसकी मौत हो गई। वीडियो में देखा गया कि धमाके के कारण इलेक्ट्रिक कार धू-धू कर चलने लगी।
वहीं इस वारदात को लेकर एलन मस्क का कहना है कि ये धमाका किराए पर लिए गए साइबर ट्रक के बेड में रखे बम के कारण हुआ है। मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा कि ये धमाका उनकी कार के चलते नहीं हुआ। इस मामले की पूरी टेस्ला टीम जांच कर रही है। क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं देखा हमने। इस मामले की जांच की जा रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि न्यू ऑर्लियंस हमले और इस धमाके के बीच कनेक्शन की छानबीन की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: US: नए साल का जश्न मना रहे लोगों को ISIS आतंकी ने ट्रक से कुचला, 15 की मौत, एनकाउंटर में मारा गया
इस घटना को लेकर एक्स पर एलन मस्क ने कहा कि मूर्ख आतंकियों ने हमले के लिए गलत गाड़ी चुन ली। साइबर ट्रक ने वास्तव में विस्फोट को रोक दिया। लॉबी के कांच के दरवाजे भी नहीं टूटे।
न्यू ऑर्लियंस में मारे गए 15 लोग
वहीं न्यू ऑर्लियंस के बार्बन स्ट्रीट में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ISIS आतंकी ने ट्रक चढ़ा दिया। इसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई घायल भी हुए हैं। बाद में उसने पुलिस पर भी गोली चलाई, जिसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। आतंकी की पहचान शम्स उद्दीन जब्बार के तौर पर हुई है। इस घटना को लेकर न्यू ऑर्लियंस पुलिस का कहना है कि आतंकी जीनोसाइड करने पर आमादा था। पुलिस का कहना है कि लोगों की बेरहमी से हत्या करने के बाद संदिग्ध आतंकी ट्रक से बाहर निकला और पुलिस पर गोली चला दी। एनकाउंटर में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को एक देसी बम भी मिला है।
टिप्पणियाँ