देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने गौ हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए, यूपी सहित उत्तराखंड में गौकशी जैसे कई संगीन मुकदमों में वांटेड चल रहे कुख्यात गैंगस्टर के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ की घटना सामने आयी हैं। इस मुठभेड़ में शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक सूचना के आधार पर रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में बीती रात चेकिंग के दौरान बैरियर पर बाइक सवार बदमाश को रोकने के दौरान वो भाग निकला, पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंका गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा बदमाश का पीछा किया गया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर डोईवाला सहित पूरे देहरादून पुलिस बैरियर्स पर सघन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की गई।
इसी दौरान देर रात्रि बदमाश और उसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई के दौरान कुख्यात गैंगस्टर शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरेशियांन गंगोह थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गोली लगी। घायल अभियुक्त शहनवाज को हिरासत में लेते हुए उसे तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया। जहां से उसे अब हायर मेडिकल उपचार के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम की इस पूरी कार्रवाई में सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान बदमाश से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 315 तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
उधम सिंह नगर में भी मुठभेड़
यूपी से लगते जिले उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में ड्रग तस्कर सुखविंदर सिंह को गोली लगी है ये मतभेद बिसौटा गांव में हुई, आरोपी के पास से 120 ग्राम स्मैक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए है। एसएसपी मणि कांत मिश्रा के मुताबिक आरोपी पहले भी पुलिस पर हमला कर चुका है और पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है।
टिप्पणियाँ