इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना ने एक बार फिर से गाजा में बड़ा अभियान चलाया है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल और उसके आस-पास के इलाकों में हमास के इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए 240 से अधिक आतंकियों और उसके गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों में कमाल अदवान अस्पताल का डायरेक्टर समेत आंतकी भी हैं। आरोप है कि ये सभी 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर किए गए आतंकी हमले में शामिल थे। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि कमाल अदवान अस्पताल में सैन्य अभियान चलाने के पीछे का कारण ये है कि ये अस्पताल एक बार फिर से आतंकियों का प्रमुख अड्डा बन गया था। इसी अस्पताल से आतंकी गतिविधियों का संचालन किया जाता था।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि हमास ने ये वादा किया था कि वो अस्पतालों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के संचालन के लिए नहीं करेगा, लेकिन फिर भी वो अपने किए वादे से मुकरे। इस अभियान के दौरान आईडीएफ 162वीं डिवीजन के कमांडोज ने मोर्चा संभाला। इसमें सबसे पहले आईडीएफ की 401वीं ब्रिगेड के सैनिकों ने अस्पताल की घेराबंदी की। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में पहले तो जवानों ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया और कइयों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद इजरायली नेवी के शायेत कमांडो टीम के 31 कमांडो अस्पताल के अंदर घुसे। वहां उन्होंने ग्रेनेड, हैंडगन, गोला बारूद समेत अन्य मिलिट्री उपकरणों को भी जब्त कर लिया। इस दौरान कई आतंकियों ने मरीजों का भेष बदल लिया और बाद में एंबुलेंस से भागने की कोशिश की। हालांकि, वे सभी गिरफ्तार कर लिए गए। आईडीएफ का दावा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों में ऐसे 15 आतंकी भी शामिल हैं, जिन्होंने 7 अक्तूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया था। इस दरमियां हमास के इंजीनियरिंग और टैंक-रोधी बलों के कई सदस्यों को भी गिरफ़्तार किया गया।
टिप्पणियाँ