पंजाब में काफी समय से आतंकवाद व ड्रग्स तस्करी का कोकटेल देखने को मिल रहा है और इसी कोकटेल से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने विदेश से संचालित एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
इस मामले में दो आरोपियों, गुरजीत सिंह निवासी गांव दांडे (अमृतसर) और बलजीत सिंह निवासी गांव छपा (जिला तरनतारन) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों ने 17 दिसंबर, 2024 को इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ परंतु लोगों में भय पैदा करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के इस ऑपरेशन के तहत अब तक 1.4 किलोग्राम हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़े गिरोह के सूत्र हो सकते हैं और इनसे अपराधों से निपटने व पूर्व में किए गए आतंकी हमलों व तस्करी के मामलों की लीड मिल सकती है।
ज्ञात रहे कि पंजाब व कुछ आसपास के राज्यों में चल रहे खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क के वित्त पोषण का स्रोत इसी नशे के व्यापार को माना जा रहा है, जिस पर पुलिस ने प्रहार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
–
टिप्पणियाँ