पंजाब

पंजाब में बदमाशों के हौसले बुलंद : पहले अमृतसर में चौकी पर हमला अब नवांशहर पुलिस चौकी में फेंका बम

Published by
राकेश सैन

पंजाब में पुलिस ठिकानों पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। लगभग एक सप्ताह पहले अमृतसर में पुलिस चौकी के बाहर बम मिला था वहीं अब नवांशहर के थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आंसरों में ग्रेनेड फेंका गया है। पुलिस चौकी के भीतर ग्रेनेड मिलने से विभाग में हडक़ंप मच गया है। पुलिस चौकी में ग्रेनेड फेंके जाने की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो सभी के हाथपांव फूल गए। गनीमत रही कि विस्फोटक फटने से पहले बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया। नवांशहर जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नवांशहर के थाना काठगढ़ की आंसरों पुलिस चौकी में सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक मुलाजिम ने अंदर एक संदिग्ध वस्तु देखी। मुलाजिम ने जब उसके नजदीक गया तो देखा कि वह ग्रेनेड है। उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों सूचना दी। सूचना मिलते ही वहां पुलिस की कई टीमें पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद बम को डिफ्यूज किया गया।

उधर इस मामले में एसएसपी डॉ. महिताब सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। किसी भी तरह की जानकारी देने से गुरेज किया गया। एसपी (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी। बता दें कि नवांशहर में कुछ समय पहले भी सीआईए स्टाफ पर इसी तरह का हमला हुआ था।

उधर, घटना के बाद पुलिस टीमें चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि आंसरो पुलिस चौकी नवांशहर की सीमा पर है। वहां आसपास कोई बड़ा बाजार या दुकानें नहीं हैं। ऐसे में पुलिस को सबूत जुटाने में मेहनत करनी पड़ रही है।

Share
Leave a Comment