विश्व

बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों हिंदू

चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Published by
WEB DESK

ढाका, (हि.स.)। बांग्लादेश में प्रमुख हिन्दू नेता और इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में हिंदू सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर कार्रवाई की गई है। चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया। वह सोमवार को ढाका से चटगांव जाने के लिए हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। चिन्मय प्रभु ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के विरोध में कई रैलियां की हैं। इन रैलियों में उन्होंने लगातार अंतरिम सरकार के खिलाफ हमला बोला है। चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता भी हैं।

30 अक्टूबर को बांग्लादेश में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाकर चिन्मय प्रभु समेत 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Share
Leave a Comment