देहरादून: सोशल मीडिया और अन्य प्रचार तंत्र में सुर्खियां बटोरने वाले दून स्कूल मजार प्रकरण में देहरादून पुलिस ने खुद ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ कैंट कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से दून स्कूल परिसर में बनाई जा रही मजार को 12 नवंबर को प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया था। किंतु मजार कौन बना रहा था, किसने उसकी अनुमति दी, इस मामले में दोषी कौन था ? इस बात को लेकर शासन प्रशासन में हलचल रही।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुस्लिम कट्टरपंथी हिन्दू लड़कियों को बना रहे निशाना, पछुवा दून में फिर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
मामला चूंकि विश्व विख्यात स्कूल का है और इस मामले में जिला प्रशासन, पी डब्ल्यू डी, स्मार्ट सिटी, प्राधिकरण आदि तमाम विभाग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। ऐसे में मजार बनाने वाला आरोपी अज्ञात हो गया और उसके खिलाफ कोतवाली कैंट के चीता बाइक सवारों हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और सिपाही महेंद्र की तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: दून स्कूल मजार मामले में जिला प्रशासन की सफाई आई, लेकिन अब तक मुस्लिम ठेकेदार पर नहीं की कार्रवाई
हालांकि, ये बात सभी को मालूम है कि दून स्कूल की दीवार बनाने वाला स्मार्ट सिटी के लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार कौन है? उसका नाम स्वाभाविक रूप से टेंडर अभिलेखों में दर्ज है। बहरहाल यदि पुलिस आरोपी को अपनी जांच पड़ताल में खोजेगी तो जरूर मिल जाएगा। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस बात की पुष्टि की है दून स्कूल में बनाई जा रही मजार को लेकर कोतवाली कैंट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ