सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने के लिए शरीर पर बम बांधकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप

Published by
Mahak Singh

ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए धमाकों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति, जिसके शरीर पर बम बंधा हुआ था, सुप्रीम कोर्ट की इमारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश न कर पाने पर उसने बाहर ही विस्फोट कर आत्महत्या कर ली।

घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है। सुप्रीम कोर्ट के सत्र समाप्त होने के बाद दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। इन धमाकों के कारण जज और कर्मचारी तुरंत सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर निकाले गए। अग्निशमन विभाग ने पुष्टि की है कि संदिग्ध की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

ब्राजील की संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लियो ने जानकारी दी कि संदिग्ध ने सुप्रीम कोर्ट से पहले संसद की पार्किंग में एक कार में विस्फोटक रखा था। हालांकि, उस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए धमाकों से थ्री पॉवर्स प्लाजा, जहां ये इमारतें स्थित हैं, में अफरातफरी का माहौल बन गया। धमाके लगभग 20 सेकंड के अंतराल पर हुए, जिससे लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद एहतियातन संसद और सीनेट को बंद कर दिया गया।

इस आत्मघाती विस्फोट से कुछ दिन पहले, ब्राजील के मैसिओ शहर में एक आवासीय इमारत में गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए थे। हालांकि, दोनों घटनाओं के बीच कोई सीधा संबंध स्थापित नहीं हो पाया है।

ब्रासीलिया में लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा तंत्र को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर, सुप्रीम कोर्ट जैसी संवेदनशील इमारत के बाहर आत्मघाती हमले से प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है।

प्रशासन का बयान

ब्राजील की सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न्यायपालिका और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करने के प्रयास हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और संदिग्ध के मकसद को लेकर सुराग जुटाए जा रहे हैं।

Share
Leave a Comment