बांग्लादेश में शेख हसीना वाजेद के तख्तापलट और मुस्लिम कट्टरपंथी सरकार के देश की सत्ता पर कब्जा करने के साथ ही वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। हिन्दुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। उनके घरों को तोड़ने के साथ ही हिन्दू मंदिरों में घुसकर मूर्तियों को तोड़ रहे हैं। वहां की मीडिया इन खबरों को दिखाने से परहेज कर रही है। लेकिन, जब भारतीय मीडिया ने इन खबरों को दिखाया तो इस्लामिक चरमपंथी सरकार भड़क गई। बांग्लादेश के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने उल्टे भारतीय मीडिया पर ही गलत सूचनाएं देने का आरोप मढ़ दिया।
चौधरी ने पत्रकारों से भारत के खिलाफ खबर चलाने की अपील की और ऐलान किया कि अंतरिम सरकार भारतीय मीडिया के द्वारा दिखाई जा रही खबरों का विरोध करेगी। इसके लिए गृह मंत्रालय विदेश मंत्रालय से भारत के समक्ष आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराने के लिए अपील करेगा। जब बांग्लादेशी मीडिया ने चटगांव की घटना को लेकर भारत के एक टीवी एंकर की टिप्पणियों को लेकर सवाल किया गया तो चौधरी ने सभी को अलर्ट रहने की सलाह देते हुए भारतीय मीडिया पर झूठ गढ़ने का आरोप मढ़ दिया।
यहीं नहीं चौधरी ने आरोप लगाया कि हर दिन भारतीय मीडिया झूठी रिपोर्टिंग करके हमारी छवि को खराब करने की कोशिशें कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत की रिपोर्ट अक्सर गलत ही होती हैं। बरिशाल डिवीजन में लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए चौधरी ने ‘अपने मुंह, मियां मिट्ठू’ बनते हुए अपनी ही सरकार की पीठ थपथपाई कि यहां पर कानून व्यवस्था अन्य बाकी जगहों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के लिए अवामी लीग फासिस्ट, मगर इस्कॉन भक्तों को मारने की धमकी देने वाले संगठन आजाद
हिन्दुओं पर हमले को लेकर एक शब्द नहीं बोला
कट्टरपंथी अंतरिम सरकार के सलाहकार ने बड़ी ही शातिरता के साथ बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए जा रहे हमले को दरकिनार कर दिया। बता दें कि हालिया दिनों की बात करें तो बांग्लादेश में प्रतिदिन हिन्दुओ को निशाना बनाया जा रहा है। इस्कॉन भक्तों पर लाठियां भांजी जा रही हैं। चटगांव इस्कॉन के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण ब्रम्हचारी समेत 80 से अधिक लोगों को महज इसलिए देशद्रोही करार दे दिया गया, क्योंकि उन्होंने हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई। चटगांव में ही सीसीटीवी बंद करके बांग्लादेशी सेना ने हिन्दुओं को बर्बर तरीके से पीटा। लेकिन इन सभी घटनाओं पर अंतरिम सरकार की जुबान नहीं खुल रही।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: मुस्लिम कट्टरपंथी हुमायूं ने मंदिर पर हमला कर तोड़ी मूर्ति, नेटिजन्स बोले-ये आसमानी किताब का असर
टिप्पणियाँ