गुजरात

गुजरात: भावनगर में BJP कार्यकर्ता ने शादी के निमंत्रण कार्ड पर छापा नारा “बंटोगे तो कटोगे”

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: देशभर में “बंटोगे तो कटोगे” का नारा छाया हुआ है। इस बीच भावनगर के भाजपा के कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड पर यह नारा और साथ मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी की तस्वीर छापी हैं। शादी का यह निमंत्रण पत्र गुजरात के सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिया हुआ नारा “बंटोगे तो कटोगे” देशभर में छाया हुआ है। दूसरी ओर गुजरात के वड़ताल के स्वामीनारायण मंदिर की 200वी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में विकसित राष्ट्र के लिए एकता को जरूरी बताते हुए कहा था कि हमें मिलकर देश विरोधियों की बांटने की कोशिशें नाकाम करनी होंगी। इस नारे पर चल रही राजनीति के बीच भावनगर के भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बनवाई हुई शादी की निमंत्रण का कार्ड वायरल हो रहा है।

भावनगर जिले के महुवा के वांगर गांव के हरेश और आशा की शादी 23 नवम्बर को होने जा रही है और उन्हीं की शादी के निमंत्रण कार्ड पर यह नारा छापा गया है। जिसमें हिंदी में “बंटोगे तो कटोगे” का सूत्र मोदी-योगी की तस्वीर के साथ छापा गया है। इस बारे में हरेश के बड़े भाई परेश सैलाना का कहना है कि वह रबारी समाज से है और उनके परिवार में जिसकी भी शादी होती है तो वह हर बार शादी के निमंत्रण कार्ड को लोक जागरण का माध्यम बना देते हैं।

इसके लिए वह कार्ड पर नारा छपवाते हैं, जिससे कि लोगों तक पहुंचा जा सके। उनके छोटे भाई हरेश की शादी के कार्ड में इस बार योगी जी द्वारा दिया गया नारा “बंटोगे तो कटोगे” छापा गया है। इसकी वजह को समझाते हुए परेश सैलाना कहते हैं कि, हिन्दू समाज टूट रहा है और बिखर रहा है। ऐसेमें यह नारा हर एक हिन्दू तक पहुचाया जाना जरूरी है। जिसके चलते हमने हमारे सम्बंधियों तक यह नारा पहुचाने के लिए मोदी-योगी की तसवीर के साथ यह नारा हिन्दी मे कार्ड पर छपवाया है। जबकि शादी का पूरा कार्ड गुजराती में है। इस कार्ड के जरिए हमने हिन्दू समाज को एकता का संदेश देने का प्रयास किया है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News