उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाली पांच माह की गर्भवती मुस्लिम महिला ने एक मौलाना पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शबाना का दावा है कि मौलाना का उसके ससुराल वालों पर प्रभाव है। वह चाहता है कि वो अपने शौहर को तलाक देकर उसके साथ रहने लगे। मौलाना की हरकतों से तंग आकर शबाना उसके खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची। वह चाहती है कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शबाना कहती है कि मौलाना झाड़-फूक का काम करता है और बीमारी का इलाज करने का दावा करता है। वह भी उसके झाड़-फूक करवाने और ताबीज बनवाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान मौलाना ने उसके साथ गलत हरकत की, जिसके बाद शबाना अपनी अम्मी और पड़ोस में रहने वाले लोगों को लेकर मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसएसपी के ऑफिस पहुंची।
वायरल वीडियो में शबाना कहती है, ”मौलाना उसके पीछे पड़ गया है। उसे बार-बार ब्लैकमेल करता है और उससे कहता है कि तू मेरी चेली बन जा। मेरी मुरीद हो जा। अपने शौहर को तलाक देकर मेरे साथ रहने लग जा। नहीं तो मेरा तीन तलाक करवा दूंगा।” महिला के निकाह को अभी केवल सात महीने ही हुए हैं और वह पांच माह की गर्भवती है। गर्भवती महिला और उसकी अम्मी उसे न्याय दिलाने के लिए एसएसपी आफिस के चक्कर लगा रहे हैं। मौलाना जो इनका जबरदस्ती तीन तलाक कराकर अपने साथ रखना चाहता है। वह उसके खिलाफ सख्त से कार्रवाई की मांग कर रही हैं। शबाना की अम्मी रोशन ने बताया के उनकी बच्ची पर घिनौने आरोप लगाए जा रहे हैं। उसका जबरन तीन तलाक करवाया जा रहा है। उनकी बेटी पाक है। वह पांच माह की गर्भवती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलाना ने शबाना के शौहर को भी कहा, ”तूने तीन बार तलाक बोल दिया है। अब वह तेरी बीवी नहीं, तेरे लिए नापाक हो गई है उसे मेरे पास भेज।”
शबाना के वायरल वीडियो पर अलीगढ़ पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर अपने अधिकारिक अकाउंट पर लिखा कि थाना प्रभारी कोतवाली नगर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर शबाना की आपबीती सुनने के बाद यूजर्स काफी आक्रोशित हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब कोई मुस्लिम एक्टिविस्ट इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठा रहा, क्योंकि इनके ऊपर बुरी नजर रखने वाला एक मौलाना है। एक्स पर सौरभ मिश्र नाम के यूजर लिखते हैं कि अलीगढ़ की शबाना हिजाब भी पहन रही है और मजहबी नियम भी मान रही है। फिर भी एक मौलाना इनका जबरदस्ती तीन तलाक कराकर अपने साथ रखना चाहता है। विशाल ने लिखा कि लो देख लो शांतिदूतों की खूबसूरती। कैसे जबरदस्ती की जाती है। वहीं जीतेंद्र चौधरी ने लिखा कि अब संविधान खतरे में नहीं है, जब किसी महिला का उत्पीड़न हो रहा है। चाहे वो मुस्लिम ही क्यों न हो। राहुल गांधी का संविधान अब खतरे में नहीं है या फिर मुस्लिमों पर संविधान व कानून लागू ही नहीं होता?
टिप्पणियाँ