पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाजी के मुकाबले में वह दृश्य हर खेलप्रेमी को याद होगा, जब इटली की महिला मुक्केबाज एंजेला कैरिनी रोने लगी थीं और उन्होनें अल्जीरिया के ईमान खलीफ के सामने केवल 46 सेकंड में ही हार मानते हुए मुकाबला छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में इतने जोरदार मुक्के नहीं झेले थे।
खलीफ ने एरिना को इतनी तेज मुक्का मारा था कि खून निकल आया था। एरिना ने यह मुकाबला छोड़ते समय ईमान से हाथ भी मिलाने से इंकार कर दिया था और यह कहा था कि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए यह मुकाबला छोड़ा है तो बहस शुरू हो गई थी कि आखिर अल्जीरिया की बॉक्सर कौन है ? यह दावा किया गया था कि वह ट्रांस-वुमन है। इस पर लंबी बहस हुई और यह बार-बार साबित किए जाने का प्रयास किया गया कि वह एक महिला है।
ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा जीतने के बाद जिस प्रकार से उसे उसके कोच ने अपने कंधों पर बैठाया था, तो उस समय भी यह कई लोगों ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा था कि आखिर कैसे एक मुस्लिम लड़की को कोई गैर आदमी इस तरह कंधे पर बैठा सकता है? यह बहस लगातार चलती रही थी और महिला खिलाड़ियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाली जेके रोलिंग, और यहां तक कि एक्स के मालिक एलन मस्क के खिलाफ ईमान खलीफ ने मुकदमा तक दायर किया था। उन सभी पर मुकदमे की धमकी दी थी, जो महिला खेल प्रतिस्पर्धा में इस प्रकार पुरुषों के दखल को लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे।
भारत में भी कथित मुस्लिम एक्टिविस्ट लोगों का समूह ऐसा था जो यह कह रहा था कि अल्जीरिया की ईमान खलीफ के साथ इसलिए अन्याय हो रहा है या उसका विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि वह एक मुसलमान है।
मगर अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है और साथ ही यह भी साबित हुआ है कि ईमान खलीफ वास्तव में एक आदमी ही है।
फ्रांस के एक पत्रकार के हाथ में इमान खलीफ से संबंधित एक मेडिकल रिपोर्ट लगी है जो यह साबित करती है कि वह पुरुष हैं। इसके अनुसार उनके भीतर आंतरिक अंडकोष और एक XY गुणसूत्र हैं जो पुरुषों में होते हैं। हालांकि इससे पहले भी दावा किया गया था कि उसके गर्भाशय नहीं है । इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर वे लोग दोबारा से अपनी बात कहने के लिए सामने आए हैं, जिन्हें इस घटना को लेकर बहुत विरोध का सामना करना पड़ा था।
मीडिया के अनुसार यह रिपोर्ट जून 2023 में पेरिस, फ्रांस में क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीयर्स, अल्जीरिया में मोहम्मद लामिन डेबागिन अस्पताल के बीच सहयोग के माध्यम से तैयार की गई थी। विशेषज्ञ एंडोक्रिनोलॉजिस्ट सौम्या फेडाला और जैक्स यंग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि खलीफ 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी से प्रभावित है, जो यौन विकास का एक विकार है जो केवल जैविक पुरुषों में पाया जाता है।
फ्रांसीसी पत्रकार के हाथ लगी रिपोर्ट
reduxx.info के अनुसार अक्टूबर के अंत में, फ्रांसीसी पत्रकार जाफर ऐत औदिया ने खलीफ पर किए गए एक संपूर्ण शारीरिक परीक्षण की प्रति प्राप्त की, जिसका उद्देश्य यौन विकास संबंधी विकार की उपस्थिति की पुष्टि करना था। औदिया के अनुसार यह रिपोर्ट बताती है, “एमआरआई से पता चला कि खलीफ में गर्भाशय नहीं था, बल्कि उसके अंदर अंडकोष और एक “माइक्रोपेनिस” था जो बढ़े हुए भगशेफ जैसा दिखता था। एक गुणसूत्र परीक्षण ने आगे पुष्टि की कि खलीफ में एक XY कैरियोटाइप है, जबकि एक हार्मोन परीक्षण में पाया गया कि खलीफ में पुरुषों के समान टेस्टोस्टेरोन का स्तर था। औदिया ने यह भी उल्लेख किया कि डॉक्टरों ने यह संभावना जताई कि खलीफ़ के अब्बू-अम्मी के बीच खून की रिश्तेदारी हो सकती है!”
लड़कियों की चिंता नहीं की
उस समय जिन लोगों ने भी ईमान खलीफ की जैविक और यौनिक पहचान को लेकर लेख लिखे थे या सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। उन्हें पिछड़ा, इस्लामोफोबिक, नस्लवादी और न जाने क्या-क्या कहा गया था। मगर ऐसा बोलने वालों ने एक बार भी उन लड़कियों की चिंता नहीं की थी, जिन्हें इन खलीफ जैसे लोगों के मुक्कों का सामना करना पड़ा था और वह भी महिला होने के छल में !
जेल जाने के लिए तैयार
इस रिपोर्ट के आधार पर जेके रोलिंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं वास्तव में नहीं जानती कि मैं इस मुद्दे पर कितना स्पष्ट हो सकती हूं, क्योंकि मैंने पहले भी कई बार यह कहा है। अगर सेक्स का सटीक वर्णन करना या सेक्स के महत्व और वास्तविकता के लिए खड़ा होना कारावास योग्य अपराध है, तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं।
Leave a Comment