देहरादून: बीती रात देहरादून पुलिस ने फायर कर भाग रहे ईनामी बदमाश यूसुफ को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की शिनाख्त कर ली गई है, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। यूसुफ गौकशी का आरोपी है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया कि सिंहनी वाला में रेगुलर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और फिर वहां से वह सहसपुर की तरफ भाग निकला। जिसके बाद देहरादून जिला के सभी पॉलिसी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया। इस दौरान शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच एक बार फिर आमना सामना हुआ और पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।
इसी बीच वायरलेस की सूचना पर एसएसपी अजेय सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने घायल बदमाश को उपचार के लिए सहस पुर सरकारी अस्पताल भेजा जहां उसकी टांग में लगी गोली का इलाज किया गया।पुलिस कस्टडी में घायल बदमाश से पूछताछ की गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार के चंडी घाट पर 4 नवंबर को होगा गंगा उत्सव 2024
एसएसपी अजेय सिंह के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का 10000 का इनामी बदमाश यूसुफ जो कि शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। यूसुफ लंबे समय से गौकशी के अपराधों में शामिल रहा है इस बात के साक्ष्य पुलिस के पास पर्याप्त है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में ‘केरला स्टोरी’ की तर्ज पर हिन्दू युवती को मुस्लिम बनाने की साजिश, लव जिहाद पर एजेंसियां सतर्क
टिप्पणियाँ