दिल्ली

एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ी लापरवाही : विमान की सीट से कारतूस बरामद, जांच जारी

पिछले 15 दिनों से देश के अधिकांश एयरलाइन कंपनियों को लगातार विमानों में बम रखे होने की सूचना मिल रही है।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की सुरक्षा भंग होने का मामला सामने आया है। एयरलाइन की दुबई-दिल्ली उड़ान संख्‍या AI916 में एक सीट से कारतूस मिला है। इस मामले की जांच चल रही है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने के बाद हमारी फ्लाइट संख्‍या AI916 की एक सीट की जेब में एक कारतूस मिला था। प्रवक्‍ता के मुताबिक विमान के सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे। एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।”

प्रवक्‍ता ने कहा कि 27 अक्टूबर को एयर इंडिया के विमान की जेब में एक कारतूस मिलने की जानकारी के बाद पायलट को फ्लाइट संख्‍या AI916 को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। प्रवक्ता ने बताया कि विमान दुबई से उड़ा और राजधानी नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने घटना का विवरण दिए बिना कहा कि एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इन मामले की जांच चल रही है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों से देश के अधिकांश एयरलाइन कंपनियों को विमानों में बम रखे होने की सूचना सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पोस्‍ट और अन्‍य माध्‍यमों से मिल रही थी। हालांकि, ज्‍यादातर विमानों में बम रखे होने की सूचनाएं झूठी निकलीं हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन मंत्री ने भी इसकी जांच करने और सख्‍ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

Share
Leave a Comment