अमेरिका में अगले माह राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसके लिए जमकर सियासी वार और पलटवार चल रहा है। जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के प्रति जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक बार फिर आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की है। मस्क ने भविष्यवाणी की है कि इस चुनाव में करीब 69.420% फीसदी वोट मिलेंगे।
दरअसल, शिबेतोशी नकामोतो नाम के एक्स यूजर ने एक स्टैटिस्टिक्स शेयर की थी, जिसके मुताबिक, ट्रंप की जीत की 62 फीसदी जीत की भविष्यवाणी की गई थी। इसी यूजर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए मस्क ने दावा किया कि जिस तरह की भविष्यवाणियां की जा रही हैं उनके अनुसार 69.420% फीसदी तक ये प्रतिशत बढ़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि एलन मस्क ने खुलकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। बीते दिनों वे एक रैली में ट्रंप के लिए प्रचार करते दिखे थे। हालिया सर्वे में भी देखा गया है कि सामान्यतया भारतीय मूल के अमेरिकी लोग डेमोक्रेटिक पार्टी के परंपरागत वोट माने जाते थे, लेकिन इस बार इसका उलट होता दिख रहा है। रिसर्च और एनालिटिक्स फर्म YouGov औऱ कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस सेंटर द्वारा मिलकर किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि इस बार भारतीय मूल के वोटर ट्रंप की तरफ शिफ्ट हुए हैं।
मुस्लिम भी आए ट्रंप के समर्थन में
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब मुस्लिम भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन उतर गए हैं। अमेरिका की मिशिगन मस्जिद के इमाम बिलाल अल-जुहैरी ने ट्रम्प के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “हम, मुसलमान होने के नाते, ट्रम्प का समर्थन करते हैं क्योंकि वे शांति का वादा करते हैं। वे युद्ध नहीं, शांति का वादा करते हैं। हम ट्रम्प का समर्थन करते हैं क्योंकि वे मध्य पूर्व और यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने का वादा करते हैं।”
टिप्पणियाँ