तेल अवीव । इज़राइल में बढ़ते हमलों की कड़ी में एक और हमला सामने आया है। रविवार को इज़रायली शहर तेल अवीव के उत्तर-पूर्व में रमत हशारोन क्षेत्र में मोसाद मुख्यालय के पास एक संदिग्ध आतंकी हमला हुआ। हमलावर ने एक ट्रक के जरिये भीड़ पर हमला कर दिया, जिसमें 35 लोग घायल हो गए और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इज़रायली अधिकारियों ने इस हमले को आतंकी करार देते हुए बताया कि हमलावर एक अरब नागरिक था, जो लंबे समय से इज़राइल में रह रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया, लेकिन ट्रक के नीचे अभी भी कुछ लोग फंसे हुए थे और बचाव कार्य जारी था।
मोसाद मुख्यालय और सैन्य अड्डे के पास आतंकी हमला
यह हमला इज़राइल की जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय और एक सैन्य अड्डे के पास हुआ, जो सुरक्षा के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब लोग एक सप्ताह की छुट्टी के बाद अपने काम पर लौट रहे थे, तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार ट्रक बस स्टॉप से आ टकराया और खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस आगे खिसक गई और कई लोग ट्रक और बस के बीच फंस गए। इज़राइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है।
हमलावर की पहचान और उसकी हरकतें
पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने मीडिया को जानकारी दी कि हमलावर को पुलिस ने ढेर कर दिया है। हमलावर की पहचान मध्य इज़राइल का रहने वाले एक अरब शख्स के रूप में की गई है, हालांकि अभी तक उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से इज़राइल में रह रहा था। इसके बाद हमास और इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकवादी संगठनों ने हमलावर की तारीफ की, लेकिन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग में उलझा इज़राइल
पिछले कुछ समय से इज़राइल ने हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ संघर्ष तेज कर दिया है। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इज़राइल पर इस प्रकार के हमले बढ़ गए हैं। हाल के वर्षों में फिलिस्तीनी संगठनों ने इज़राइल के खिलाफ छुरा घोंपने, गोलीबारी और वाहनों से कुचलने जैसी आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। गाजा में जारी संघर्ष ने तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है।
वेस्ट बैंक में इज़रायली सैन्य कार्रवाई
वेस्ट बैंक में इज़राइल की सैन्य कार्रवाई से भी हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि इज़राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नियमित रूप से सैन्य हमले किए जा रहे हैं, जिनमें कई लोग मारे गए हैं। इस घटनाक्रम से नाराज होकर आतंकी संगठन और उनके समर्थक लगातार हमलों की साजिश रच रहे हैं।
इज़राइल पर हमलों का बढ़ता खतरा
फिलहाल इज़राइल हमास और हिजबुल्लाह के खतरे से जूझ रहा है और ऐसे में आतंकी संगठनों का आक्रामक रुख गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। तेल अवीव में मोसाद मुख्यालय के पास इस हमले के बाद से इज़राइल ने देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन हमलों का मकसद इज़राइल में आतंक फैलाना और देश की सुरक्षा को चुनौती देना है।
टिप्पणियाँ