कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुंड में सुरंग निर्माण स्थल पर 20 अक्टूबर शाम को आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई थी। पांच लोग घायल हुए थे। निर्दोष नागरिक एक सुरंग पर दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद अपने शिविर में वापस लौट रहे थे। यह सुरंग श्रीनगर और लद्दाख के बीच चौबीसों घंटे कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने वाले राजमार्ग का निर्माण करेगी।
पिछले सप्ताह उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कांफ्रेंस सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहला आतंकी हमला है। आतंकी हमले का उद्देश्य नई सरकार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के माध्यम से भारत को आतंकवाद के मूल एजेंडे पर वापस लौटने और अलगाववाद को पुनर्जीवित करने का संकेत देना है। विधानसभा में उमर अब्दुल्ला का प्रतिनिधित्व करने वाले गांदरबल में आतंकी हमले का संकेत भी महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान स्थित डीप स्टेट यह बताना चाहता है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय सरकार को उनकी सोच और लाइन पर चलना होगा, जितना पहले उतना बेहतर ।
आतंकवादी हमलों की गृह मंत्री और अन्य लोगों ने निंदा की है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों की मूल रणनीति गोली मारना और भाग जाना है। कई बार, ऐसे काउंटर उपाय बहुत प्रभावी नहीं होते हैं। इसके बजाय, खुफिया जानकारी पर शुरू किए गए ऑपरेशन बेहतर परिणाम देते हैं। यह सलाह दी जाएगी कि ऐसे किसी और आतंकी हमले को रोकने के लिए सुरक्षा ग्रिड को तुरंत मजबूत किया जाना चाहिए।
नई सरकार के गठन से पहले, आतंकी गतिविधियां बढ़ने की बात कही गई थी। मुझे यकीन है कि सुरक्षा बलों और विभिन्न एजेंसियों ने अपना होमवर्क किया होगा और जमीन पर कार्यवाही के लिए अपने आप को तैयार किया होगा। वहीं इस घटना से यह भी संकेत हैं कि आतंकियों का समर्थन करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) पूरी तरह से निष्क्रिय नहीं हुए हैं। दरअसल, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी नेटवर्क आजाद कश्मीर का सपना बेचकर आतंकवाद को लोगों के समर्थन को फिर से जिंदा करना चाहेगा।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को बहाल करने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग से पाकिस्तान को भी बल मिला होगा। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल बधाई के पात्र हैं। इसकी तुलना हिंसा के स्तर से करें जो वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों और इस साल संसदीय चुनावों में हुआ था। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के दृष्टिकोण को लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार और विकास के एजेंडे के कामकाज की दिशा में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए फिर से आगे बढ़ना होगा ।
मेरी राय में, जम्मू-कश्मीर में खुफिया तंत्र को और स्मार्ट करना होगा। नए लोगों की जरूरत होगी। एक राष्ट्र के रूप में इजरायल बड़ी सीख देता है, जहां काउंटर इंटेलिजेंस और काउंटर स्ट्राइक की कोई सीमा नहीं है। ड्रोन से निगरानी और वाहनों से पेट्रोलिंग के साथ सुरक्षा बलों को जमीन पर और सक्रियता बढ़ाकर जिम्मेदारी के क्षेत्रों पर हावी होना होगा। पाकिस्तान में डीप स्टेट कश्मीर क्षेत्र को भी अस्थिर रखना चाहेगा, जैसा कि उसने जम्मू क्षेत्र में अपने पैर जमाने की कोशिश की। सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में सर्दियां शुरू होने तक अधिक सतर्क और सक्रिय रहना होगा।
शांति और सुरक्षा के उपाय जनता पर केंद्रित होने चाहिए। जम्मू-कश्मीर में लोगों ने भारतीय संघ के तहत उज्जवल भविष्य के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। आतंकवाद के कारण जम्मू-कश्मीर विकास में पिछड़ गया है। शांति और सामान्य स्थिति वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक तत्व हैं। जम्मू और कश्मीर के लोगों को आगे आकर हिंसा के ऐसे कृत्यों की निंदा करनी होगी। राजनीतिक संबद्धताओं के बावजूद, नया कश्मीर का विचार केवल तभी जीवित और फल-फूल सकता है जब आम नागरिक किसी भी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो।
टिप्पणियाँ