बिजनेस

दिवाली पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार, करवा चौथ पर बाजारों की रही चांदी ही चांदी

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक अनुमान के अनुसार इस वर्ष करवा चौथ पर 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी से अधिक है। दिवाली पर भी बाजार में जबर्दस्त उत्साह रहेगा। करोड़ों का कारोबार होगा। यह उम्मीद कैट ने लगाई है। इस संबंध में एक बयाना भी जारी किया है।

कैट ने जारी एक बयान में कहा कि इस त्यौहारी सीजन में दिवाली के अवसर पर देशभर में 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान है। करवा चौथ पर व्यापार इसी त्योहारी श्रृंखला का हिस्सा है। कारोबारी संगठन के मुताबिक इस खास मौके पर बाजारों में जबरदस्त रौनक़ देखने को मिली। कपड़े, ज्वैलरी, मेकअप, पूजा सामग्री, और उपहारों की जमकर खरीदारी की गई। वहीं, पिछले दो दिनों में ज्‍वैलरी एवं चांदी के भी गिफ्ट आइटम्स खरीदने पर ज़ोर रहा, जिससे देशभर में व्यापारियों को बड़ा फायदा हुआ है।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK