उत्तराखंड

बदरी-केदारधाम दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी

देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ धाम, बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान श्री बदरी विशाल और बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन किए।

Published by
दिनेश मानसेरा

चमोली । देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ धाम, बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान श्री बदरी विशाल और बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन किए। अंबानी सुबह सबसे पहले अपने विशेष विमान से जैलीग्रांड एयरपोर्ट पर उतरे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए रवाना हुए। श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत एवं तमाम स्थानीय लोगों ने मुकेश अंबानी का भव्य स्वागत किया।

भगवान श्री बदरी विशाल एवं श्री महालक्ष्मी के दर्शन करने के पश्चात मुकेश अंबानी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बदरीनाथ धाम के लिए 2 करोड़ 51 लाख रूपये तथा श्री केदारनाथ के लिए 2 करोड़ 51 लाख रूपये की धनराशि दान स्वरूप दी। उन्होंने इस धनराशि का चेक श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल को दान स्वरूप सौंपा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं मंदिर समिति के पूर्व मुख्य कार्य अधिकारी बीडी सिंह, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार, श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के उपाध्यक्ष वह मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य भास्कर डिमरी ऋषि प्रसाद सती, समिति के अभियंता विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, भितला बड़वा विपुल डिमरी, पवन डिमरी, कुलदीप भट्ट, अजीत भंडारी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी ने अंबानी को आशीर्वाद दिया।

इससे पहले बदरीनाथ के धर्म अधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाटी रविंद्र भट्ट एवं लक्ष्मी बड़वा हेमचंद्र डिमरी के द्वारा मुकेश अंबानी की ओर से भगवान बदरी विशाल एवं श्री महालक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। बदरीनाथ धाम के बाद मुकेश अंबानी बाबा केदारनाथ पहुंचे और वहां भी मुकेश अंबानी ने भगवान श्री केदार बाबा के चरणों में शीश झुकाकर पूजा-अर्चना की। मुकेश अंबानी इसके बाद तुरंत ही हेलीकॉप्टर से देहरादून वापिस लौट गए जहां से वे मुंबई के लिए चले गए।

Share
Leave a Comment