ऋषिकेश, हिमालय में फूलों की घाटी के पास स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट आज से शीतकाल के लिए बंद हो गए, बीते दिन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारे में पहुंच कर दर्शन किए।
जानकारी के अनुसार, आज गुरुद्वारे में अखंडपाठ के भोग उपरांत, कपाट शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए हैं, पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पंज प्यारो की अगुवाई और सुरक्षा में श्री गोविंद घाट ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर बनाने वाले यासीन खान ने हिन्दू युवती को इस्लामिक कन्वर्जन और निकाह के लिए परेशान किया, केस दर्ज
गुरुद्वारे की प्रबंधन समिति के अनुसार, श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने से अब तक लगभग 2 लाख 45 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने श्रीहेमकुण्ड साहिब के दर्शन किये हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : मसूरी में थूक की चाय बेचने वाले नौशाद और हसन अली गिरफ्तार, नए कानून के तहत हुई कार्रवाई
दशम गुरु गोबिंद सिंह की पूर्वजन्म में तप स्थली के रूप में जाने जाते इस पवित्र गुरुद्वारे में करीब 21 किमी की पैदल पहाड़ी यात्रा करनी पड़ती है। नदी झरनों हिमालय की बर्फीली चोटियों के बीच ग्लेशियर सरोवर के पास स्थापित इस गुरुदारे के प्रति हिंदू सिख श्रद्धालुओं की आस्था है।
टिप्पणियाँ