राजस्थान

4 महीने की उम्र में हुई थी शादी, 20 साल बाद टूटी बाल विवाह की बेड़ियाँ: जोधपुर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

Published by
Parul

नई दिल्ली जोधपुर में बाल विवाह के खिलाफ एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है। किसान परिवार की बेटी 21 वर्षीय अनीता, की शादी महज चार महीने की उम्र में कर दी गयी थी। लेकिन, अब 20 साल बाद वह बाल विवाह की इन बेड़ियों से मुक्त हो गई है। जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 के न्यायाधीश वरुण तलवार ने अनीता के बाल विवाह को निरस्त करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने बालिका वधु को वाद खर्च भी दिलवाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़े- ‘शर्मा’ बनकर 2018 से भारत में रह रहा था पाकिस्तानी सिद्दीकी परिवार, इस्लामिक उपदेशक का करता था काम

अनीता के मामले में सारथी ट्रस्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. कृति भारती ने अनीता को कानूनी सहायता प्रदान की। अनीता को उसके ससुराल पक्ष की ओर से गवना कराने के लिए लगातार दबाव और धमकियां मिल रही थी।

ये भी पढ़े- लव जिहाद: दक्ष बनकर अरशद ने हिन्दू युवती को फंसाया, अश्लील वीडियो के सहारे डेढ़ साल से कर रहा दुष्कर्म

जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय में दायर याचिका में अदालत को बाल विवाह और अनीता की आयु से संबंधित सभी तथ्यों से अवगत कराया गया। न्यायाधीश वरुण तलवार ने अनीता के मामले को गंभीरता से लिया और इसे बाल विवाह करने वालों के लिए एक सीख के रूप में प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़े- कोलकाता रेप केस: जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की ‘पूर्ण काम बंद’ हड़ताल

 

Share
Leave a Comment