विज्ञान और तकनीक

पिंक व्हाट्सएप स्कैम: जानिए कैसे आपके फोन और बैंक खाते पर हो सकता है साइबर अटैक

Published by
Mahak Singh

आज के डिजिटल युग में इंटरनेट के माध्यम से ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लोग सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग तक कई तरह के साइबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया घातक स्कैम सामने आया है, जिसे “पिंक व्हाट्सएप स्कैम” के नाम से जाना जाता है। यह स्कैम इतना खतरनाक है कि यह आपके फोन को हैक कर आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है और यहां तक कि आपकी जिंदगी भर की जमा-पूंजी भी खत्म कर सकता है। कई साइबर पुलिस टीमें भी लोगों को इस स्कैम के प्रति जागरूक कर चुकी हैं। आइए समझते हैं कि पिंक व्हाट्सएप स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

पिंक व्हाट्सएप क्या है?

पिंक व्हाट्सएप, असली व्हाट्सएप का एक क्लोन (नकली संस्करण) है जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर्स द्वारा तैयार किया गया है। इस एप का व्हाट्सएप या मेटा (फेसबुक) से कोई संबंध नहीं है। यह एप Google Play Store या Apple App Store पर उपलब्ध नहीं होता, बल्कि इसकी APK फाइल इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, जिसे डाउनलोड कर लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं।

  • पिंक व्हाट्सएप कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ आता है, जो असली व्हाट्सएप में नहीं मिलते।
  • डिलीट किए गए मैसेज देखना।
  • फॉरवर्ड मैसेज लेबल हाइड करना।
  • कॉल के लिए सेटिंग करना कि कौन कॉल कर सकता है और कौन नहीं।

हालांकि, जितने भी फीचर्स पिंक व्हाट्सएप में दिखाए जाते हैं, वे सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। यह एप आपके फोन की संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक खातों, पासवर्ड्स, और अन्य निजी डेटा को चुरा सकता है और उसे हैकर्स के हाथों में पहुंचा सकता है।

पिंक व्हाट्सएप से जुड़े खतरे

मुंबई और तेलंगाना साइबर पुलिस ने इस पिंक व्हाट्सएप स्कैम को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि यह एप आपकी निजी जानकारी को चुराकर आपके फोन को रिमोटली यानी दूर से नियंत्रित कर सकता है। इससे हैकर्स आपके फोन में स्टोर किए गए सभी डेटा तक पहुंच सकते हैं और आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं।

पिंक व्हाट्सएप का लिंक अक्सर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप मैसेज या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से शेयर किया जाता है। इस लिंक पर क्लिक करने से आपके फोन में यह एप इंस्टॉल हो जाता है, जिसके बाद आपके डिवाइस की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।

पिंक व्हाट्सएप को कैसे हटाएं?

अगर आपने गलती से पिंक व्हाट्सएप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है, तो इसे तुरंत हटाना जरूरी है। इसे हटाने का तरीका काफी आसान है-

  • अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और ‘ऐप्स’ या ‘एप्लिकेशन मैनेजर’ पर क्लिक करें।
  • ऐप्स की लिस्ट में व्हाट्सएप (पिंक लॉगो वाला) को खोजें।
  • व्हाट्सएप (पिंक) पर क्लिक करें और ‘अनइंस्टॉल’ का विकल्प चुनें।
  • इसके अलावा, यह भी सलाह दी जाती है कि आप अपने फोन का डेटा बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर लें। इससे आपके फोन में मौजूद किसी भी अन्य मैलवेयर या वायरस को भी हटाया जा सकता है।
Share
Leave a Comment

Recent News